प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में मनाया पोंगल; तमिल संस्कृति को बताया मानवता की साझा विरासत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने तमिल भाषा में देश-विदेश के तमिल समुदाय को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने पोंगल को एक ‘वैश्विक त्योहार’ करार देते हुए कहा कि यह उत्सव किसानों के परिश्रम और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी हालिया तमिलनाडु यात्राओं, जैसे गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में दर्शन और पंबन सेतु के अनुभव को साझा किया। उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना पर जोर देते हुए कहा कि तमिल संस्कृति पूरी मानवता की साझा विरासत है।
प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में किसानों की भूमिका की सराहना की और ‘आत्मनिर्भर भारत’ में उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने मिशन लाइफ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियानों का जिक्र करते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, के. राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



