भारतीय रेल का सफल परिचालन: मौनी अमावस्या पर 244 विशेष ट्रेनों से 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने किया सफर

नई दिल्ली/प्रयागराज: भारतीय रेलवे ने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर देशभर के श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 3 जनवरी 2026 से शुरू हुए दो सप्ताह के अभियान के दौरान रेलवे ने कुल 244 विशेष ट्रेनें चलाईं, जिनके माध्यम से लगभग 4.5 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया।
इस परिचालन में विभिन्न रेलवे जोनों ने समन्वय के साथ कार्य किया, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने सर्वाधिक 158, उत्तर रेलवे (NR) ने 31 और उत्तर पूर्वी रेलवे (NER) ने 55 विशेष ट्रेनें संचालित कीं। रेलवे की इस सटीक योजना का परिणाम यह रहा कि भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षा और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया गया।



