पीएम मोदी के घर पहुंचे यूएई राष्ट्रपति: एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर शाही डिनर और खास तोहफों तक, जानें पूरा घटनाक्रम

आज शाम 4:30 बजे जब यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, तो प्रधानमंत्री मोदी वहां पहले से मौजूद थे। “मैं अपने भाई को लेने खुद एयरपोर्ट आया हूं,” इन शब्दों के साथ पीएम ने उनकी अगवानी की। इसके बाद दोनों नेता प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के परिवार का भी स्वागत किया गया।
इस मुलाकात में उपहारों का आदान-प्रदान चर्चा का विषय रहा:
-
राष्ट्रपति के लिए: गुजरात का शाही नक्काशीदार लकड़ी का झूला और पश्मीना शॉल (तेलंगाना के चांदी के डिब्बे में)।
-
राष्ट्रपति की माता के लिए: विशेष पश्मीना शॉल और कश्मीरी केसर।
पश्मीना शॉल को उसके हल्के वजन और गर्मी के लिए जाना जाता है, जिसे बेहद बारीक ऊन से हाथ से तैयार किया जाता है। यह दौरा भारत और यूएई के बीच बढ़ते निजी और रणनीतिक संबंधों को एक नई ऊंचाई देने वाला साबित हुआ है।



