शेयर बाज़ार अपडेट :

स्टॉक मार्केट अपडेट 22 जनवरी: शुरुआती बढ़त गंवाकर दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी; मेटल और ऑयल सेक्टर ने संभाला मोर्चा
आज के कारोबारी दिन में शेयर बाजार ने दोहरे चेहरे दिखाए। एक तरफ जहाँ सुबह ग्लोबल रिकवरी के दम पर तेजी थी, वहीं दूसरी तरफ घरेलू कारकों ने बाजार पर दबाव बनाया।
आज का मार्केट डेटा:
-
सेंसेक्स डे हाई: 82,783 (ऊपरी स्तर से 750 अंक की गिरावट)
-
निफ्टी की स्थिति: 25,435 के हाई से गिरकर 25,250 के नीचे।
-
विदेशी निवेश (FIIs): कल ₹1,787.66 करोड़ की बिकवाली की।
-
घरेलू निवेश (DIIs): कल ₹4,520.47 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया।
सेक्टर का हाल: आज निफ्टी बैंक, आईटी और ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे। हालांकि, बाजार को पूरी तरह गिरने से मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों ने बचाया, जहाँ खरीदारी देखने को मिली। गौरतलब है कि पिछले दिन (21 जनवरी) भी सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 81,909 पर बंद हुआ था, जिससे साफ है कि बाजार फिलहाल बिकवाली के दबाव में है।


