सिर्फ 27 दिनों में ₹1.14 लाख महंगी हुई चांदी, निवेश का सबसे हॉट विकल्प बनी कीमती धातुएं

वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही चांदी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। इस साल के शुरुआती 27 दिनों के भीतर ही चांदी की कीमतों में ₹1,14,000 प्रति किलो से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।
आज के कारोबार का मुख्य विवरण:
-
चांदी की रिकॉर्ड दौड़: सुबह चांदी का भाव ₹3,42,507 पर खुला था, जो कारोबार के अंत तक ₹3,44,564 पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन की तुलना में इसमें ₹26,859 की वृद्धि हुई।
-
सोने की चमक: 23 जनवरी को सोना ₹1,54,310 प्रति 10 ग्राम पर था, जो आज ₹1,58,901 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि सुबह के सत्र में यह ₹1,59,027 के उच्च स्तर को भी छू गया था।


