अनूपपुर बनेगा नया पावर हब: प्रतिस्पर्धात्मक बोली के जरिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने सुरक्षित की 4000 MW बिजली

भोपाल: एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने राज्य की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए सफलतापूर्वक बोली प्रक्रिया पूरी कर ली है। अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि यह बिजली खरीद दर-आधारित प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया (Competitive Bidding) के माध्यम से की गई है।
परियोजना की तकनीकी बारीकियां:
-
स्थान: सभी नए पावर हाउस अनूपपुर जिले में स्थापित किए जाएंगे।
-
ग्रीन शू विकल्प: अडाणी पावर को मूल 800 MW के साथ अतिरिक्त 800 MW बिजली खरीद का ग्रीन शू विकल्प भी आवंटित किया गया है।
-
समन्वय: संयंत्रों की स्थापना में भूमि, जल, कोयला और रेलवे लाइन का बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया गया है।
-
स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV): सभी अनुबंध चयनित विकासकों द्वारा गठित विशेष उद्देश्य वाहनों (SPVs) के माध्यम से क्रियान्वित किए गए हैं।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले और विभिन्न औद्योगिक समूहों के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे।



