अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब संयुक्त राष्ट्र ने दिया बड़ा बयान

आबकारी मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अमेरिका, जर्मनी के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भी बड़ा बयान दे दिया है। UN ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि भारत और चुनाव वाले किसी भी दूसरे देश में वहां के लोगों के राजनीतिक और नागरिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे।दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय घमासान मचा हुआ है। केजरीवाल के मामले में जर्मनी, अमेरिका तक के बयान आ गए और अब खुद संयुक्त राष्ट्र ने इस मामले में बयान दे दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि भारत में और जैसा चुनाव वाले किसी भी देश में होता है कि राजनीतिक और नागरिक अधिकारों सहित सभी के अधिकार सुरक्षित रहें और हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में मतदान कर सके।