पीएम मोदी सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बड़तूमा की जनसभा में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे सागर, हरदा और भोपाल में कार्यक्रम कर रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बड़तूमा की जनसभा में शामिल हुए हैं। वे बुंदेलखंड की सीटों के साथ ही एमपी की अन्य सीटों को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। 8 माह पहले संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के भूमिपूजन के वक्त पीएम मोदी सागर आए थे। मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवा दौरा है।
मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को हो चुका है। इसमें वोट प्रतिशत गिरने के बाद से सभी राजनीतिक चिंता में आ गए हैं। इसे लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बदल दी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करवाई जा सके। इसे लेकर पीएम मोदी ने भी अपने तेवर थोड़े तीखे कर लिए हैं। वे हर सभा में विपक्ष पर हमले कर रहे हैं। इसे लेकर वार पलटवार का दौर तेज हो गया है। मध्यप्रदेश में बुधवार शाम को दूसरे चरण का शोर थम जाएगा। 26 अप्रेल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है।मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है कि कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट। कांग्रेस को संविधान से नफरत। ये जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह नए नए पैंतरे लेकर आते हैं। हमारी आस्था को सभी ने एक रखा है। जब अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। आपको याद है न कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था। राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा दिया। ऐसी कांग्रेस को ठुकरा देना चाहिए।मोदी ने आगे कहा कि सभी लोग बोलते हैं कि भाजपा 400 पार क्यों करना चाहती है। मैं बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के ऐसे मंसूबों को खत्म करने के लिए जरूरी है। आपको चोट पहुंचने के लिए कांग्रेस इतने पर ही नहीं रुक रही। कांग्रेस आपकी संपत्ति भी छीनना चाहती है। कांग्रेस एक्सरे बनाने वाली है। आपके घर में क्या पड़ा है, उसे निकाल लेगी। माता और बहनों ने थोड़ी पूंजी बनाई होगी, उसे भी एक्सरे करके निकाल लेंगे। लाकर में रखे हुए है वो निकाल लेगी। वो कहती है हम इसे छीन लेंगे और फिर बांट देंगे। आपको यह मंजूर है क्या। आपका एक घर गांव में है और दूसरा शहर में है तो एक घर कांग्रेस ले लेगी। आपके पार दो गाड़ियां है तो एक गाड़ी कांग्रेस की सरकार ले लेगी। यह उन्होंने कहा है। आपसे यह सबकुछ छीनकर कांग्रेस अपने वोट बैंक को देना चाहती है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने तो आज एक और पत्ता खोल दिया है। उनका हिडन एजेंडा बाहर आया है। विरासत में भी, दादा-दादी, नाना-नानी भी कुछ बचाकर रखते थे, नाती-पोतों के लिए संपत्ति को बचाते हैं। अनाप-शनाप खर्चा नहीं करते हैं, बड़ी मेहनत करके मुसीबतों को झेलकर जो संपत्ति आपने बचाई है, आपके पूर्वजों ने बचाई है, जो आपको मिली है, अब यह कांग्रेस कहती है कि आप अपनी संतानों को नहीं दे सकते। जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो कानूनन आपसे लूट लेगी। जो संपत्ति अपने बच्चों को देना चाहते हैं, कांग्रेस उस पर भी टैक्स लेगी। हमारी परंपरा है कि हम अपने नातीपोतों को देते हैं। पैसे बचाने की कोशिश करते हैं, कांग्रेस पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली बचत पर भी नजर रख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button