खेलो एमपी यूथ गेम्स: भोपाल संभाग का दबदबा; कयाकिंग-कैनोइंग, बॉक्सिंग और क्रिकेट में जीते गोल्ड मेडल

भोपाल: खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतिम चरणों में भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
प्रमुख खेल परिणाम:
-
क्रिकेट (Under-19 Boys): भोपाल डिवीजन ने ग्वालियर को 159 रनों के विशाल अंतर से हराकर चैंपियनशिप जीती और 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। सागर डिवीजन तीसरे स्थान पर रहा।
-
कयाकिंग एवं कैनोइंग: भोपाल की प्रगति शर्मा (C1-200m) और दिव्यानी दुगर (C2-500m) ने स्वर्ण पदक जीतकर जलक्रीड़ा में अपनी तकनीकी दक्षता साबित की। K4 टीम स्पर्धा में भी बालक और बालिका दोनों वर्गों में भोपाल की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।
-
बॉक्सिंग: टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित मुक्केबाजी मुकाबलों में आर्यन शर्मा, अमृत गुप्ता, खुशदीप बिश्नोई सहित कई युवा मुक्केबाजों ने तकनीकी कौशल और दमदार पंच के साथ स्वर्ण पदक हासिल किए। बालिका वर्ग में स्नेहा वर्मा, प्रियंशी सेंगर और नव्या थापा जैसी खिलाड़ियों ने श्रेष्ठता सिद्ध की।



