IPL 2024 :सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत करने उतरे अजिंक्या रहाणा और ऋतुराज गायकवाड। तीसरे ओवर में 12 गेंदों का सामना करने के बाद रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गायकवाड का साथ देने आए डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की और धमाकेदार अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने भी फिफ्टी पूरी की।
मिचेल 32 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि गायकवाड जमे रहे और दुबे के साथ मिलकर उन्होंने चेन्नई की पारी को आगे बढ़ाया। पारी के 20वें ओवर में गायकवाड बाउंड्री लाइन पर लपके गए। उन्होंने 54 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 20 गेंदों में 39 रन बनाए। धोनी ने भी दो गेंदों का सामना कर 5 रन बनाए और टीम को 212 तक पहुंचा दिया।213 रन के लक्ष का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तुषार देशपांडे ने टॉप तीन बल्लबाजों को पलक झपकते ही धारासाई कर दिया। ट्रेविस हेड 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो अभिषेक शर्मा 15 और अमोलप्रीत सिंह पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। एडेन मार्करम ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन मथिशा पथिराना की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 19वें ओवर में ही 134 रन पर ढेर हो गई। तुषार देशपांटे ने 3 ओवर में 4 विकेट झटके तो मुस्तफिजुर रहमान और मथिशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए।



