IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस

सुनील नरेन को हार्दिक पंड्या ने बोल्ड मारा तो पीयूष चावला ने रिंकू सिंह की पारी पर विराम लगाया। मनिष पांडे को हार्दिक ने पवेलियन भेजा तो बुमराह ने रमनदीप सिंह मिचेल स्टार्क और वेंकटेश अय्यर को आउट कर कोलकाता की पारी समेट दी। बुमराह ने 2.5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो नुवान तुशारा ने 4 ओवर में 42 रन दिए और 3 विकेट झटके। कप्तान हार्दिक पंड्या को भी दो सफलता मिली तो एक विकेट पीयूष चावला के नाम रहा।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही ईशान किशन को स्टार्क ने बोल्ड मार दिया। इसके बाद नमन धीर और रोहित शर्मा भी 50 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। 70 के स्कोर पर मुंबई ने 5 विकेट गंवा दिए। सूर्या ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से किस का साथ नहीं मिला। कोलकाता ने गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में विकेट निकाले और पूरी टीम को 145 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया।