कुलगाम में LeT का तीसरा आतंकी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में फिर हुई मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया। दोपहर को शुरू हुई मुठभेड़ में देर शाम तक गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में तीसरा आतंकी भी मारा गया। यह आतंकी करीब 72 घंटों से यहीं छिपकर बैठा हुआ था। गौरतलब है कि यहीं पर लश्कर ए तैयबा के आतंकी मुखौटा संगठन टीआरएफ का शीर्ष आतंकी कमांडर बाशित डार सहित एक और आतंकी मारा गया था। डार पर दस लाख रुपए का इनाम था।