टी20 वर्ल्ड कप 2024 : अमेरिका vs पाकिस्तान को हराया

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला टेक्सास में गुरुवार की रात को खेला गया, जहां इस टूर्नामेंट के सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। डालास में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया। दोनों टी20 क्रिकेट इतिसाह में पहली बार आमने सामने हुई थीं और यूएसए ने जीत के साथ इस प्रतिद्वंद्विता का आगाज किया है। दोनों टीमों ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने 19 रन का लक्ष्य रखा लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) की सेना सिर्फ 13 रन बना सकी और यूएसए ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया।