टी20 वर्ल्ड कप 2024 : वेस्टइंडीज vs युगांडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मुकाबला आज मेजबान वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और युगांडा के सामने 174 रन का लक्ष्य रख। इसके जवाब में युगांडा की पूरी टीम महज 39 रन पर ढेर हो गई और विंडीज ने 134 रन से जीत दर्ज की। युगांडा के लिए जुमा मियागी (13) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। अकील हुसैन ने पंजा खोलते हुए चार ओवर में महज 11 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम ऑलआउट टोटल
39 – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चटगाँव, 2014
39 – यूजीए बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2024*
44 – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
58 – यूजीए बनाम अफगानिस्तान, गुयाना, 2024