टी20 वर्ल्ड कप 2024 :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 36 रन से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम महज एक अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। सबसे खास बात ये है कि ये जीत ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 17 साल बाद पहली जीत है। अब यहां से ऑस्ट्रेलिया का सुपर-8 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। जबकि इंग्लैंड पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।ऑस्ट्रेलिया के 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर की सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर दबाव बना दिया और इंग्लैंड को 165 रनों पर रोकते हुए 36 रनों से जीत दर्ज की।