जम्मू कश्मीर के बारामूला के सोपोर में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के बारामूला के सोपोर में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल भी हो गया है। फिलहाल आतंकियों के साथ अभी भी मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस को सोपोर के हादीपोरा गांव में कुछ संदिग्ध आतंकियों की सूचना मिली। इसके बाद जब संयुक्त अभियान चलाकर गांव की तलाशी ली जाने लगी तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद यह गोलीबारी मुठभेड़ में बदल गई।