टी20 वर्ल्ड कप 2024 : वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड

विंडीज की टीम 181 रन का लक्ष्य रखने के बाद भी इंग्लैंड से 15 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हार गई। वहीं, दूसरा सबसे बड़ा नुकसान ये हुआ है कि विंडीज के तूफानी बल्लेबाजी ब्रैंडन किंग इंजर्ड हो गए हैं। ब्रैंडन किंग बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होकर मैदान छोड़ना पड़ा। वह रिटायर्ड हर्ट हुए। जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ब्रैंडन किंग की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। अगर उनकी चोट गहरी हुई और वह अगले मुकाबले नहीं खेले तो इससे वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।मैच की बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 180 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जे चार्ल्स ने 38, निकोलस पूरन ने 36 और रोवमैन पॉवेल ने 36 रन की पारियां खेलीं। वहीं, इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मोईन अली और लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट झटका।वेस्टइंडीज के 181 के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 15 गेंद शेष रहते हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की सहायता से नाबाद 48 रन की पारी खेली। ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया के रहमो-करम पर सुपर-8 में पहुंचने वाली गतविजेता की इस चरण में ये शानदार वापसी कही जा सकती है।