बीकानेर से रांची पहुंची मॉनसून ट्रफलाइन

मॉनसून ने अपनी चाल बदल दी है। इस समय बारिश का पूरा तंत्र अलग तरह से काम कर रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय मॉनसून ट्रफ की लाइन अब बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी होते हुए रांची से रास्ते गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और झारखंड में अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इस समय दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।



