न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड, राम मंदिर की झांकी निकली

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में रविवार को इंडिया डे परेड आयोजित की गई। इसमें अयोध्या के राम मंदिर सहित 40 से ज्यादा झांकियां निकली। भारतीय लोग तिरंगा लेकर परेड में ढोल बजाते और नाचते दिखे। सड़कों पर देशभक्ति और धार्मिक गाने भी बजे।
कार्निवल में लकड़ी से बनी राम मंदिर की झांकी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। 18 फुट लंबी, नौ फुट चौड़ी और आठ फुट ऊंची इस झांकी को भारत में बनाया गया है। इसे परेड में भाग लेने के लिए एयर कार्गो से न्यूयॉर्क भेजा गया था।