PM Modi का अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वो कुछ देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री की इस बार की अमेरिका यात्रा को भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका के एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर विलिमंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक दि्वपक्षीय बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क में हो रहे ‘भविष्य के लिए शिखर सम्मेलन’ को 130 से अधिक देशों के राष्ट्रप्रमुख और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संबोधित करेंगे।