कच्छ में PM Modi ने जवानों के साथ मनाई दीवाली

आज पूरे देश में दीवाली (Diwali) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दीवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई। साथ ही पीएम मोदी इस मौके पर आर्मी की ड्रेस में नजर आए। बता दें कि पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर साल सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाते है। इससे पहले आज उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शपथ भी ली। उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट एक सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को पता चल गया है कि भारत का अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि भारत देश अब किसी भी आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगा।