भारत-चीन बॉर्डर पर सेना ने पेट्रोलिंग शुरू की

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना ने 1 नवबंर से पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। अभी डेमचोक पर निगरानी की जा रही है। देपसांग पर जल्द पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि चीनी सैनिकों के पेट्रोलिंग की बात अभी सामने नहीं आई। दोनों देशों की सेनाओं के बीच इन दोनों इलाकों से पीछे हटने पर सहमति बनी थी। डिएस्केलेशन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर को पूरी हो गई थी।
कल दिवाली के मौके पर पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, काराकोरम पास, दौलत बेग ओल्डी, कोंग्कला और चुशुल-मोल्डो से लगे लाइन ऑफ कंट्रोल पर दोनों देशों के अफसरों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और दीपावली की बधाई दी थी।