जम्मू-कश्मीर विधानसभा : आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विधायकों ने सदन में हाथापाई की और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक और इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा शुरू हुआ। इसके बाद विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बैनर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई। विवाद के तुरंत बाद मार्शलों ने हस्तक्षेप किया और लड़ रहे विधायकों को अलग किया।