मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने ओडिशा में सोमवार को भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वही, रविवार को राज्य का बौध जिला लगातार दूसरे दिन देश में सबसे गर्म रहा। जिले का अधिकतम तापमान शनिवार से 1.1 डिग्री ज्यादा 43.6 डिग्री दर्ज किया गया।
IMD ने अगले दो दिन इसी तरह का मौसम रहने की आशंका जताई है। इसके बाद 19 मार्च से अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई। मंगलवार को छोड़कर शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
अगले एक हफ्ते के दौरान कम से कम दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से गुजरेंगे। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं।