जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू के नायदगाम जंगलों में दो अन्य को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा के रूप में हुई है। प्रत्येक पर 5 लाख रुपए का इनाम था।