इंडियन प्रीमियर लीग 2025 :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला गरजा और बेंगलुरु जीत गई। इस मैदान पर जब कोहली पिछले साल खेलने उतरे थे, तब उन्होंने शतक जड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन का चौथा मैच जीता है और चारों जीत उन्हें घर से बाहर मिली है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने एसएमएस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। 174 रन के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अंक तालिका में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर आ गई है।