जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन इलाके में हुए ताजा आतंकी हमले ने घाटी में एक बार फिर खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। सबसे चिंता की बात यह है कि आतंकियों ने कथित तौर पर पर्यटकों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों की मानें तो यह हमला न केवल निर्दोष पर्यटकों पर था, बल्कि कश्मीर की शांति, पर्यटन और सांप्रदायिक सौहार्द पर सीधा हमला था।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो की पहचान हो गई है। संतोष जगदाले के सिर, कान और पीठ पर गोली मारी गई। वहीं कौस्तुभ गणबोटे की पीठ छलनी कर दी गई।पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, 27 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।