भारत सरकार ने छठा सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दी

भारत सरकार ने बुधवार को HCL और फॉक्सकॉन को छठा सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दी है। ये प्लांट 3,700 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल जोन में जेवर एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा। प्लांट 20,000 वेफर्स प्रति माह की क्षमता से चलेगा।
इसमें 36 मिलियन डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का मासिक उत्पादन होगा। इसके अलावा पहले से ही 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर काम तेजी से चल रहा है। इस निवेश से मोबाइल, कार, लैपटॉप जैसे उपकरणों के लिए भारत की चीन-ताइवान पर निर्भरता कम होगी।
2027 तक प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद
आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह प्लांट डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएगा, जिससे भारत में डिस्प्ले पैनल इंडस्ट्री भी विकसित होगी। प्लांट से 2027 तक प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।