शेयर बाज़ार अपडेट

आज 158 अंक चढ़कर 82,055 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 72 अंक की तेजी रही, ये 25,044 के स्तर पर बंद हुआ।
दिन ने 83,018 के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 963 अंक गिरा। निफ्टी भी डे-हाई से 273 अंक गिरकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,317 के स्तर तक पहुंच गया था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी रही। सरकारी बैंकों के शेयर्स और मेटल में करीब 1.5% की तेजी रही।