शेयर बाज़ार अपडेट

बाज़ार में मामूली तेजी: सेंसेक्स 81,700 और निफ्टी 25,000 पर
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ार में मामूली तेजी देखी गई। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 81,700 पर और निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 25,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ज़्यादातर (23) में गिरावट है, जबकि एयरटेल, NTPC और ज़ोमैटो जैसे शेयरों में 1% की तेजी है। वहीं, बजाज फाइनेंस और HCL टेक जैसे शेयर गिरे हैं। निफ्टी में भी 26 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि 24 हरे निशान में हैं। मीडिया और बैंकिंग जैसे सेक्टर गिरे, जबकि IT और रियल्टी सेक्टर में बढ़त रही।


