मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 52 उद्यमियों को किया सम्मानित; कहा- आप ही हैं ‘आत्मनिर्भर MP’ की रीढ़

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योग जगत को राज्य के विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया है। सोमवार को होटल कोर्टयार्ड मैरियट में नवदुनिया-नईदुनिया (दैनिक जागरण समूह) द्वारा आयोजित “कैप्टन्स ऑफ इंडस्ट्री” के 13वें संस्करण में, मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के 52 उत्कृष्ट उद्यमियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मानित लीडर्स को बधाई देते हुए कहा कि उद्योग, व्यापार, रियल एस्टेट और सेवा क्षेत्र में कार्यरत ये उद्यमी ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में राज्य सरकार और नागरिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

विकास और नीतियों पर मुख्यमंत्री का वक्तव्य

अपने संबोधन में, डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से पीएम मोदी की कार्य दक्षता, सजगता और नवाचार के कारण ही भारत की एक नई पहचान बनी है। उन्होंने विकसित भारत (2047) के संकल्प को साकार करने वाली नीतियों पर प्रकाश डाला, जिनमें जीएसटी में कमी और कर व्यवस्थाओं का सरलीकरण शामिल है। मुख्यमंत्री ने बताया कि तकनीक के उपयोग से उद्यमशील लोगों को प्रोत्साहन मिला है और पुरानी अव्यवस्थाएँ अब सुव्यवस्था में बदल चुकी हैं।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उद्योग जगत के बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने उद्यमियों से अधिक लोगों को रोजगार देने और समर्पण, नवाचार से समाज तथा अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान जारी रखने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जागरण समूह के कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेश गुप्त और सीईओ श्री संजय शुक्ल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। राज्य संपादक श्री सद्गुरु शरण अवस्थी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर नाद युग गुरूकुल, इंदौर के कलाकारों ने नृत्य गीत भी प्रस्तुत किया। इस दौरान जनसम्पर्क आयुक्त श्री दीपक सक्सेना और श्री आशीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button