सचिन तेंदुलकर ने ‘टेन एक्स यू’ स्पोर्ट्स ब्रांड किया लॉन्च;

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में अपने स्पोर्ट्स एथलेटिक ब्रांड ‘टेन एक्स यू’ (Ten X U) को लॉन्च किया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के अलावा पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी उपस्थित थे।
‘टेन एक्स यू’ का मुख्य उद्देश्य भारत को ‘खेलों से प्यार करने वाले देश से खेलने वाला देश’ बनाना है। सचिन ने बताया कि इस ब्रांड को विकसित करने में लगभग 18 महीने लगे हैं और इसमें उनके करियर के अनुभव को शामिल किया गया है।
सचिन ने लॉन्च के दौरान कहा, “मैंने अपने करियर में जिन चीजों की कमी महसूस की, उन्हें हमने इस ब्रांड में पूरा करने की कोशिश की है।” यह ब्रांड न केवल पेशेवर एथलीट्स के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी स्पोर्ट्स शूज, टी-शर्ट्स और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराएगा। उनका मानना है कि सही प्रोडक्ट्स मिलने से लोगों में खेल के प्रति जुनून बढ़ेगा।

