श्योपुर में CM डॉ. यादव की बड़ी घोषणाएं: लाड़ली बहना को अब ₹1500, मेडिकल कॉलेज और रेल लाइन की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के मेला ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 532 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने किसान, युवा, गरीब और विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण को प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बताया।
लाड़ली बहना योजना में वृद्धि:
- घोषणा: भाईदूज और दीपावली के शुभ अवसर से लाड़ली बहनों को अब ₹1500 प्रतिमाह की बढ़ी हुई राशि मिलेगी।
- अंतरण: मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 29वीं किस्त के 1541 करोड़ रुपये अंतरित किए।
श्योपुर के लिए प्रमुख सौगातें और विकास कार्य:
- स्वास्थ्य एवं शिक्षा: श्योपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना। शीघ्र ही नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी बनाए जाएंगे।
- कनेक्टिविटी: ब्रॉड गेज रेल लाइन की सौगात और ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण। सलापुरा से मातासूला तक सड़क निर्माण को भी मंजूरी।
- कृषि क्रांति: पार्वती-काली सिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना का लाभ श्योपुर के किसानों को मिलेगा, जो क्षेत्र को कृषि उत्पादन में पंजाब-हरियाणा से भी आगे ले जाएगा।
- कृषि प्रोत्साहन: किसानों के लिए गेहूँ पर ₹2600 प्रति क्विंटल और बोनस राशि तथा भावांतर जैसी योजनाएं।
- रोज़गार सृजन: कूनो में चीतों की पुनर्स्थापना से पर्यटन को बढ़ावा मिला, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर बढ़े हैं। दाल मिल और चावल मिल जैसे MSME सेक्टर में भी काम शुरू करने की पहल।
स्थानीय विकास और सौंदर्यीकरण:
- ढोढर में सांदीपनि विद्यालय का निर्माण।
- ढोढर के हायर सेकेंडरी स्कूल में गणित और विज्ञान की कक्षाएं शुरू होंगी।
- सीप एवं कदवाल नदी के घाटों (गुप्तेश्वर, सोनेश्वर, पंडित घाट, जाति घाट आदि) का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्योपुर जिले के पर्यटन पर केंद्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।



