CM ने ‘संजय’ ऐप किया लॉन्च, सरकार की प्रतिबद्धता के साथ तकनीकी सुधारों पर ज़ोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को आर.सी.वी.पी. नरोन्हा अकादमी में सड़क सुरक्षा उपायों पर केंद्रित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ‘संजय’ नामक एडवांस एप्लीकेशन लॉन्च किया और सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को कम करने के लिए तकनीकी नवाचारों पर ज़ोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 9 हज़ार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग और 11 हज़ार किमी राज्यमार्ग का बड़ा रोड नेटवर्क है। सड़क सुरक्षा के मामले में वर्तमान में देश में पाँचवें स्थान पर होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से नंबर वन राज्य बनने का लक्ष्य रखा।
प्रमुख तकनीकी और नीतिगत कदम:
मुख्यमंत्री का आचरण और संस्कृति पर संदेश:
डॉ. यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी और सिविक सेंस का विषय है। उन्होंने अपील की कि लोग हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्यता मानें और ‘हम सुधरेंगे, तो जग भी सुधरेगा’ के सिद्धांत पर काम करें।
विशेषज्ञों की राय:
- प्रोफेसर (डॉ.) श्री वेंकटेश बालासुब्रमण्यम (आईआईटी मद्रास) ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामाजिक-आर्थिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सटीक डेटा संग्रहण और विभागीय समन्वय को प्रबंधन की कुंजी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ 93% दुर्घटनाएँ मानवीय त्रुटि से होती हैं, वहीं 7% सड़क ज्यामिति/संकेतकों की कमी से जुड़ी हैं।
- प्रमुख सचिव श्री सुखवीर सिंह ने कार्यशाला का उद्देश्य “हर मोड़ को सुरक्षित बनाना” बताया और तकनीकी सुधारात्मक कदमों पर ज़ोर दिया।



