ग्लोबल मंच पर चमका मध्य प्रदेश का ‘बाग प्रिंट’, दिल्ली फेयर में विदेशी खरीदारों ने दिखाई गहरी रुचि

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित 60वें इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट्स दिल्ली फेयर 2025 में, मध्य प्रदेश का विश्व प्रसिद्ध ‘बाग प्रिंट’ अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र रहा। दुनिया के सबसे बड़े B2B ट्रेड फेयर्स में गिने जाने वाले इस आयोजन में, 110 से अधिक देशों के खरीदारों और डिजाइनरों ने भारत की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प की अनूठी झलक देखी।
बाग प्रिंट के शिल्पकार आरिफ खत्री ने अपने स्टॉल पर लकड़ी के ब्लॉक से कपड़े पर की जाने वाली इस अनोखी छपाई की बारीकियों को प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके इस कला को आज भी पारंपरिक तरीकों से जीवित रखा गया है। अमेरिका, फ्रांस, जापान और जर्मनी जैसे प्रमुख देशों के आयातक बाग प्रिंट के पर्यावरण-अनुकूल स्वरूप और इसके इतिहास के बारे में जानने के लिए विशेष रूप से उत्सुक दिखे।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय मेले में करीब 3,000 भारतीय निर्माता और निर्यातक शामिल हुए। विदेशी खरीदारों ने बाग उत्पादों में न केवल गहरी रुचि दिखाई, बल्कि इस जीआई टैग प्राप्त कला को वैश्विक बाजार में और आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की इच्छा भी व्यक्त की।
मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान बन चुका ‘बाग प्रिंट’, जो धार जिले का ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)’ भी है, भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की सच्ची मिसाल पेश कर रहा है।



