इंदौर में अमृत 2.0 योजना के तहत ₹30 करोड़ की सीवर लाइन का भूमिपूजन;

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर में एक बड़े विकास कार्य का शुभारंभ किया। ब्लू लोटस गार्डन में आयोजित समारोह में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्र. 4 के सुदामा नगर सेक्टर-डी और ई में 34.235 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने के लिए 30 करोड़ रुपये की परियोजना का भूमिपूजन किया। यह कार्य अमृत 2.0 योजना के तहत हो रहा है, जो क्षेत्र को ड्रेनेज की समस्या से स्थायी राहत देगा।
विकास और जनकल्याण: मुख्यमंत्री ने इस अवसर को दिवाली का शुभ समय बताया, जब जनकल्याण के कार्यों की शुरुआत मंगलकारी होती है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास की हर योजना जनता के द्वार तक पहुँचे और अंतिम व्यक्ति तक सुख-सुविधा सुनिश्चित हो, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ विचार का मूर्तरूप है।
राज्य की प्रगति के आंकड़े: डॉ. यादव ने राज्य की आर्थिक स्थिति में आए क्रांतिकारी बदलाव को रेखांकित किया:
- बजट में वृद्धि: प्रदेश का वार्षिक बजट 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
- किसान सम्मान: किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए सरकार ने गेहूं 2,600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा।
जनजातीय सम्मान और भविष्य का विजन: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जनजातीय महापुरुषों का सम्मान करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जैसे रानी दुर्गावती के नाम पर जबलपुर में कैबिनेट आयोजित करना और खरगोन में टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करना। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘2047 अमृत काल’ के विजन के अनुरूप इंदौर और भोपाल के बीच आधुनिक मेट्रोपॉलिटन सर्किट के निर्माण की बात कही, जो मालवा को देश के प्रमुख विकास केंद्रों में शामिल करेगा।
विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ और महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री की जनसेवा भावना और समरसता की नीति की सराहना की।



