मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के अनुपालन में कटनी के कैमोर घटना में त्वरित पुलिस कार्रवाई

कटनी जिले के कैमोर में हुई हत्या की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कटनी जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।

घटनाक्रम एवं पुलिस कार्रवाई: मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कैमोर निवासी श्री नीलेश रजक की दो आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह दोनों आरोपियों अकरम और प्रिंस जोसेफ को कजरवारा गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस पर फायर किए जाने पर, पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। घायलों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार हेतु जबलपुर रवाना किया गया है।

प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई: मामले में लापरवाही पाए जाने पर, कैमोर के टीआई अरविंद चौबे और पुलिस आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच किया गया है। डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर कटनी श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा पूरे समय विजयराघवगढ़ में उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

प्रभारी मंत्री द्वारा संवेदना व्यक्त: मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को कैमोर पहुंचकर मृतक श्री नीलेश रजक के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री का सख्त संदेश दोहराया कि मध्य प्रदेश में अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा और सरकार आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

शांति व्यवस्था हेतु निषेधात्मक आदेश: जनहानि और लोकपरिशांति भंग होने की संभावना के मद्देनज़र, कटनी जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर के संपूर्ण क्षेत्र में निषेधात्मक आदेश (धारा 144) लागू किया है। दोनों स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button