चचाई ताप विद्युत गृह की यूनिट 5 ने MPPGCL की साख बढ़ाई; लगातार 400 दिन संचालन पर ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

 

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट की यूनिट नंबर 5 ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह यूनिट लगातार 400 दिनों तक निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन जारी रखकर राज्य के इतिहास में पहली बार इतना लंबा संचालन करने वाली यूनिट बन गई है। यूनिट 1 अक्टूबर 2024 से लगातार बिजली बना रही है।

इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाने के लिए बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और सहायक प्रणालियों के सटीक रखरखाव और तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान की आवश्यकता होती है। यह सफलता MPPGCL की समर्पित टीम के निरंतर परिश्रम और तकनीकी विशेषज्ञता का प्रमाण है, जैसा कि प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने सामूहिक प्रयास और अनुशासित कार्यशैली को इसका श्रेय देते हुए कहा।

यूनिट के उत्कृष्ट संचालन का पता इसके शानदार प्रदर्शन आँकड़ों से चलता है: रिकॉर्ड बनने के समय प्लांट उपलब्धता फेक्टर (PAF) 98.26 फीसदी और प्लांट लोड फेक्टर (PLF) 94.58 प्रतिशत रहा।

इस महत्वपूर्ण कीर्तिमान पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों – श्री नीरज मंडलोई (अपर मुख्य सचिव) और श्री मनजीत सिंह (प्रबंध संचालक) ने यूनिट के ऑपरेशन व मेंटेनेंस अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button