मुख्यमंत्री ने किया फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ, कहा- MP बन रहा उद्योगों का पसंदीदा राज्य

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फेड एक्सपो-2025 का दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत् शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि मध्यप्रदेश उद्योगों के लिए तेजी से उभरता हुआ पसंदीदा राज्य बन रहा है और फेड एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उद्योगों तथा स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रमुख घोषणाएँ और पहलें:
-
EPIC प्रोजेक्ट का विमोचन: मुख्यमंत्री ने इपिक प्रोजेक्ट (EPIC Project) का विमोचन किया, जो स्व-सहायता समूह, स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायतें और शासकीय कार्यालयों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ेगा।
-
इनक्यूबेशन सेंटर: इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में 1000 इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिनका लक्ष्य 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करना है।
-
निवेश प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों को 5000 एकड़ जमीन दी है।
-
निवेश पर प्रगति: जीआईएस और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्राप्त 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर ठोस कार्यवाही हो चुकी है। इनमें से 6 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है।
-
सामूहिक भूमिपूजन: 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक इकाइयों का सामूहिक भूमिपूजन केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा।
-
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी: एक्सपो में मध्यप्रदेश के अलावा देश-विदेश से, विशेष रूप से रूस, ओमान और ताईवान से उद्यमी, निवेशक और संस्थान व्यापक रूप से शामिल हुए।
-
ट्विन सिटी पहल: मुख्यमंत्री ने भारत और रूस की सदियों पुरानी दोस्ती का उल्लेख करते हुए, भोपाल से मिलते-जुलते रूस के सांस्कृतिक शहर स्मोलेन्स्क को ट्विन सिटी (सिस्टर्स सिटीज) बनाने की दिशा में प्रयास करने की बात कही।
-
रोड शो: 22 नवंबर को हैदराबाद में निवेशकों के साथ संवाद के लिए रोड-शो आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और उद्यमियों के नवाचारों तथा स्थानीय उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य गरीबों की गरीबी दूर करना और युवाओं को रोजगार देना है, ताकि मध्यप्रदेश विकास में नंबर वन राज्य बन सके।



