स्वास्थ्य जागरूकता का नया रिकॉर्ड: 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ ‘वन इंदौर-रन इंदौर’ शुरू

स्वच्छता की राजधानी इंदौर अब स्वास्थ्य क्रांति की ओर कदम बढ़ा रहा है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सुबह 7 बजे ‘वन इंदौर-रन इंदौर’ मैराथन का वर्चुअली शुभारंभ किया और इस अवसर को इंदौर के लिए गर्व का विषय बताया।
डॉ. यादव ने कहा, “दौड़ स्वास्थ्य का मूल आधार है। 10,000 से अधिक प्रतिभागियों की यह भारी उपस्थिति इंदौर की असाधारण ऊर्जा और शहर के लिए कुछ बेहतर करने की उनकी भावना को प्रकट करती है।” मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह मैराथन इंदौर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिकॉर्ड स्थापित करने में मदद करेगी, ठीक वैसे ही जैसे शहर ने स्वच्छता और स्वाद में विश्व में अपनी जगह बनाई है।
‘वन इंदौर-रन इंदौर’ का मकसद इंदौरवासियों में एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और फिटनेस को एक जनआंदोलन का रूप देना है। मुख्यमंत्री ने भावनात्मक रूप से कहा कि भले ही वह भौतिक रूप से शामिल न हों, लेकिन उनकी भावनाएँ इस संवेदनशील पहल से जुड़ी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने अंत में यह सामूहिक संकल्प दोहराया कि स्वच्छता में देश का नेतृत्व करने वाला इंदौर, अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश में नंबर 1 बने। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के राज्य सरकार के प्रयासों का उदाहरण देते हुए, हाल ही में वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सुश्री क्रांति गौड़ को ₹1 करोड़ की राशि देने की जानकारी भी दी।



