संसद सत्र से पहले मोदी का तंज: ‘बिहार हार से बेचैन विपक्ष, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी हो’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को विपक्ष को निशाने पर लिया। पीएम ने विपक्ष से संसद में ‘ड्रामा’ न करने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि वे बिहार चुनाव में मिली हार की वजह से बेचैनी दिखा रहे हैं।
पीएम ने कहा कि वे विपक्ष से अनुरोध करेंगे कि वे चुनावी पराजय की नाराजगी से बाहर निकलें और सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करें। उन्होंने तंज कसा कि संसद चुनावी हार से पैदा हुई हताशा का रणक्षेत्र या जीत से पैदा हुए अहंकार का अखाड़ा नहीं बनना चाहिए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर विपक्ष चाहे तो वह उन्हें ‘परफॉर्म’ करने के टिप्स देने को तैयार हैं।
विपक्ष का जवाब:
-
प्रियंका गांधी: उन्होंने पीएम के बयान को खारिज करते हुए कहा कि मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है, संसद का उद्देश्य ही यही है।
-
अखिलेश यादव: उन्होंने सीधे पीएम पर निशाना साधा और कहा कि सबको पता है कि ड्रामा कौन करता है।
पीएम ने अपनी स्पीच में सकारात्मकता पर जोर देते हुए कहा कि नकारात्मकता को एक तरफ रखकर राष्ट्र-निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बिहार चुनाव में वोटिंग की तेजी और महिलाओं की भागीदारी को ‘डेमोक्रेसी कैन डिलीवर’ का प्रमाण बताया।



