‘बीटिंग रिट्रीट’ हमारी सैन्य विरासत की शक्ति का प्रतीक, प्रधानमंत्री मोदी ने वीर योद्धाओं को नमन किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणतंत्र दिवस समारोहों के औपचारिक समापन के अवसर पर आयोजित ‘बीटिंग रिट्रीट’ कार्यक्रम की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भव्य समारोह न केवल उत्सव का अंत है, बल्कि यह भारत की गौरवशाली और समृद्ध सैन्य विरासत की शक्ति का एक जीवंत प्रदर्शन भी है।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र बलों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश अपने सैनिकों पर अत्यंत गर्व करता है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय परंपरा और युद्ध कौशल के आदर्शों को रेखांकित करने वाला एक विशेष संस्कृत श्लोक (सुभाषितम) भी साझा किया।
संदेश का सार:
-
सैन्य शक्ति का प्रदर्शन: प्रधानमंत्री के अनुसार, बीटिंग रिट्रीट भारतीय सेना के अनुशासन और परंपरा को विश्व पटल पर दिखाता है।
-
योद्धा का चरित्र: प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए सुभाषितम में योद्धा को ‘हजारों में एक’ बताते हुए विजय के साथ-साथ ज्ञान और सम्मान के महत्व को दर्शाया गया है।



