विन्ध्य के विकास को लगे पंख: रीवा से इंदौर के बीच इंडिगो की हवाई सेवा शुरू, डिप्टी सीएम शुक्ल और मंत्री विजयवर्गीय ने दिखाई हरी झंडी

रीवा: रीवा एयरपोर्ट की स्थापना के साथ ही विन्ध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं का नया अध्याय शुरू हो गया है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रीवा से इंदौर के लिए इंडिगो की 72-सीटर फ्लाइट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर से जुड़ने के बाद अब विन्ध्यवासी देश-विदेश के कई बड़े शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे शिक्षा, पर्यटन और उद्योगों को नई गति मिलेगी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस सेवा को ‘विकास की सौगात’ बताते हुए कहा कि इससे मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर और विन्ध्य के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने इंडिगो के अधिकारियों को हवाई किराए को नियंत्रित रखने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में विन्ध्य के विभिन्न सांसदों और विधायकों ने भी शिरकत की और इसे क्षेत्र के ‘ग्लोबलाइजेशन’ की शुरुआत बताया।



