चांदी ने रचा नया इतिहास: पहली बार 2.44 लाख रुपये के पार पहुंचे दाम, सोने की कीमतों में भी भारी उछाल

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 6 जनवरी को चांदी ने अपनी चमक से सभी को हैरान कर दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चांदी की कीमतों में एक ही दिन में 7,725 रुपये की ऐतिहासिक बढ़त दर्ज की गई है। इस उछाल के साथ अब एक किलो चांदी की कीमत 2,44,788 रुपये के अपने “ऑल टाइम हाई” (सर्वकालिक उच्च स्तर) पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी का भाव 2,37,063 रुपये प्रति किलो था।
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी का रुख देखा गया। 24 कैरेट सोने का भाव 741 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,36,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि सोना अभी अपने रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा पीछे है; 29 दिसंबर 2025 को सोना 1,38,161 रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। निवेश विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अस्थिरता और बढ़ती मांग के कारण कीमती धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं।


