आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम: सीएम डॉ. यादव ने लॉन्च किया ‘लोकपथ 2.0’ ऐप और कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित लोक निर्माण विभाग के विशेष प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अभियंताओं की कार्यक्षमता ही 2047 के ‘विकसित भारत’ की आधारशिला है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘लोकपथ 2.0’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। यह उन्नत ऐप न केवल सड़क मरम्मत की निगरानी करेगा, बल्कि नागरिकों को रूट प्लानिंग, ब्लैक स्पॉट अलर्ट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) और सड़क किनारे मिलने वाली सुविधाओं की सटीक जानकारी भी देगा।
मुख्यमंत्री ने विभाग के ‘कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क 2026’ का विमोचन करते हुए कहा कि इसमें तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट को भी शामिल किया गया है। उन्होंने प्राचीन भारतीय तकनीक का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह रामायण काल में नल-नील ने समुद्र पर सेतु बनाया था, उसी सृजन की भावना के साथ आज के इंजीनियरों को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर जन-जन की सेवा करनी चाहिए।



