सोना और चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें आज के ताजा भाव

आज 20 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर है। दोनों ही धातुओं की कीमतें अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।
आज के प्रमुख अपडेट्स:
-
सोना (Gold): प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 1,46,375 रुपये हो गया है। इसमें कल के मुकाबले 2,429 रुपये की तेजी आई है।
-
चांदी (Silver): चांदी ने 3 लाख रुपये का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया है। आज एक किलो चांदी का भाव 3,04,863 रुपये है, जो कल से 10,888 रुपये ज्यादा है।
-
तेजी का दौर: चांदी में इस साल अब तक 74 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, वहीं सोना भी इस साल 13 हजार रुपये से अधिक महंगा हो चुका है।
बाजार में आई इस अचानक तेजी से ज्वेलरी कारोबारियों और ग्राहकों के बीच खलबली मच गई है।



