मध्य प्रदेश बनेगा लॉजिस्टिक्स हब; क्रेसेंट एंटरप्राइजेज ने वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन में निवेश की जताई रुचि

दावोस (स्विट्जरलैंड): वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के ‘स्टेट लाउंज’ में राज्य के औद्योगिक भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ श्री तुषार सिंहवी से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स, इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) और एकीकृत सप्लाई चेन अवसंरचना के विस्तार पर गहन चर्चा हुई।
निवेशकों के लिए विशेष प्रोत्साहन: मंत्री श्री शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज को राज्य की ‘समर्पित लॉजिस्टिक्स एवं निर्यात नीति’ की खूबियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों को पूंजी निवेश सहायता, बुनियादी ढांचा सुविधा, स्टांप शुल्क में छूट और भूमि आवंटन में हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। विशेष रूप से ‘ग्रीन लॉजिस्टिक्स’ को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।



