मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ‘नर्मदा लोक’ का भूमिपूजन; नर्मदापुरम को मिली 38 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने जिले को ₹38 करोड़ से अधिक की लागत वाले 3 बड़े विकास कार्यों का उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने ₹21 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य ‘नर्मदा लोक’ का भूमिपूजन किया और माँ नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं, जिनकी कृपा से प्रदेश आज देश का ‘फूड बास्केट’ और बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य बना है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘नर्मदा लोक’ के निर्माण से यहाँ पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।



