मध्यप्रदेश में साल 2026 होगा ‘किसान कल्याण वर्ष’; नर्मदापुरम के 63 गांवों को मिली ₹215 करोड़ की सिंचाई सौगात

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश सरकार वर्ष 2026 को ‘किसान कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाएगी। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि पूरे साल किसानों के हित में बड़े और दूरगामी निर्णय लिए जाएंगे। इसी कड़ी में, राज्य सरकार ने नर्मदापुरम जिले के लिए 215 करोड़ 47 लाख रुपये की दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
खेतों तक पहुँचेगा पानी मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो’ अभियान से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल रही है। उसी तर्ज पर, नर्मदापुरम में बागरा और पिपरिया ब्रांच कैनाल परियोजनाओं से 10,200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाएगी। इससे विशेष रूप से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के आसपास रहने वाले जनजातीय परिवारों के जीवन में खुशहाली आएगी।



