नर्मदापुरम को ₹215 करोड़ की सिंचाई सौगात; 63 गांवों की 10,200 हेक्टेयर भूमि तक पहुंचेगा पानी

भोपाल: डॉ. मोहन यादव सरकार ने नर्मदापुरम जिले की कृषि व्यवस्था को मजबूती देने के लिए तवा परियोजना के तहत दो बड़ी पाइप नहर (Hose Irrigation) परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है।
परियोजनाओं का विवरण:
-
बागरा शाखा नहर परियोजना: 86.76 करोड़ रुपये की लागत से बाबई और सोहागपुर तहसील के 33 गांवों की 4200 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
-
पिपरिया ब्रांच केनाल परियोजना: 128.71 करोड़ रुपये की लागत से सोहागपुर तहसील के 30 गांवों की 6000 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, राजस्व विभाग के कार्यालयों और आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 2,487 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे प्रशासनिक ढांचे में सुधार होगा। वहीं, ‘मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता’ के लिए 15,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।



